सोनभद्र(शिव प्रकाश पाण्डेय)अखिल भारतीय सोनकप 2020 क्रिकेट प्रतियोगिता रार्वट्सगंज बनारस पाली क्लिनिक सेमीफाइनल मे
सोनकप अखिल भारतीय प्रतियोगिता-2020का दसवां संस्करण जो कि हैडिल ग्राउण्ड रार्वट्सगंज मे खेला जा रहा है।

आज मंगलवार को क्वार्टर फाइनल मैच बनारस पाली क्लिनिक व,बक्सर, बिहार के बीच रोमांचक मैच खेला गया।आज इस मुकाबले में बिहार एकादश ने ट्रास जीता व पहले बल्लेबाजी करते हुए 09 बिकेट पर 149 रनों का चुनौती पुर्ण स्कोर खडा किया। बक्सर बिहार की ओर से पंकज ने 18रन,समर्थ 16रन,आसिफ 22 रन,राजेश यादव 26 रन,व प्रभात ने 29 रन बनाए।बनारस पाली क्लिनिक क्लब की ओर से शाहिद ने 2/26,गुलाब 2/18,संजय पाल 2/29। जबाब मेँ 150 रनो का बिजय लक्ष्य लेकर उतरी बनारस पाली क्लिनिक क्लब ने 4 बिकेट पर 150 रन बना लिए।यशवन्त यादव ने (48 रन 19 गेद ,5*4,4*6)अरुण यादव 27 रन (21गेद,3*4,1*6) संदीप गुप्ता ने 29 रन बनाकर बनारस पाली क्लिनिक क्लब को सेमीफाइनल मे पहुंचा दिया।
“यशवन्त यादव बने मैन आफ द मैच”
इससे पहले। बक्सर का मुकाबला। कानपुर की टीम से हुआ था। जिसमें कानपुर की टीम 99 रनों पर। ऑल आउट हो गई थी। और बक्सर की टीम ने इसे महज 11 ओवरों में हासिल कर लिया था।इससे पहले उद्घाटन मैच बनारस पालीक्लिनिक और एचपी सिंह अकैडमी से हुआ था जिसमें बनारस पालीक्लिनिक ने 101 रन से जीत दर्ज की थी । सोन कप जोकि सोनभद्र का बहु प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है जिसका आयोजन Dr HP Singh संदीप सिंह राम सिंह संतोष सिंह अजीत रावत डॉ सूर्य प्रकाश पांडे के सौजन्य से हो रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal