डाला। चौकी क्षेत्र के डाला चढाई पर मंगलवार की सायं साढे छ बजे अज्ञात वाहन के चपेट मे आने से 55 वर्षीय महिला गंभीर रुप से घायल हो गई।

दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची डाला पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए चोपन सामुदायिक अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार महिला सबीत्रा 55 पत्नी नारद निवासी बेऊं मुस्ताकम जनपद सिद्धार्थ नगर टूरिस्ट सवार बस मे सवार होकर नौ फरवरी को अपने घर से रामेश्वर दर्शन के लिए निकली थी की बस डाला चढाई पर पहुंचते ही भोजन इत्यादि कार्यों को लिए रोड को किनारे पटरी पर बस चालक ने रोक दिया, बस रुकने की वजह से महिला शौच जाने के लिए रोड पार कर रही थी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रुप से घायल हो गई, दुर्घटना को देखते ही आसपास के लोग एकत्र हो गए और घायल महिला को इलाज हेतु टेम्पो से चोपन सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal