बीआरसी पर चल रहे निष्ठा प्रशिक्षण में नोडल आफिसर व मेंटर ने किया निरीक्षण।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)।

गुणवत्तापूर्ण भोजन न दिए जाने पर लगाई फटकार।

बभनी। विकास खंड के ब्लाक संसाधन केंद्र पर चल रहे पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण के दौरान आज दूसरे दिन डायट से आई टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डायट नोडल आफिसर अंबरीश कुमार यादव

(वरिष्ठ प्रवक्ता) व रीचा ओझा गोविंद गुप्ता डायट मेंटर ने दिए जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण करने के बाद बन रहे भोजन का भी निरीक्षण किया जहां कुछ अध्यापकों के द्वारा बताया गया कि कल मीनू के अनुसार सब्जी नहीं दी गई थी और हमें रोटी दिया जाना चाहिए जहां रोटी न देकर पूरी और सब्जी दी गई थी खंड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार यादव क्षेत्र भ्रमण में गए हुए थे डायट प्रवक्ता ने फोन के माध्यम से संपर्क कर फटकार भी लगाया।और प्रशिक्षक रुद्र मिश्रा संतोष यादव बिंद्रा प्रसाद प्रशिक्षण को सुचारू रूप से चलाने का निर्देश दिया। रुद्र मिश्रा संतोष यादव शाशांक सिंह बिंद्रा प्रसाद प्रशिक्षकों के साथ मु.आरिफ नंदलाल पांडेय पप्पू भारती शशि शंकर श्रीवास्तव अफज़ल अहमद चंद्रजीत सिंह जय प्रकाश पटेल शिवबाबू केशरवानी प्रवीण सिंह रीता यादव चित्रा त्रिपाठी राकेश यादव राम गोपाल सिंह समेत सैकड़ों प्रशिक्षु शिक्षक मौजूद रहे।

Translate »