महामंडलेश्वर मन्दिर के साथ भोले बाबा धाम भी बना आस्था का केंद्र।

जनपद के साथ झारखंड छत्तीसगढ़ एम पी के दर्शनार्थी टेकते मंथा ।

गुरमा सोनभद्र जनपद के कैमुर पर्वत के ऊंचे शिखरों पर स्थित खोड़हवा पहाड़ी पर महामंडलेश्वर मन्दिर ,अमिला धाम ,मछरमारा धाम के साथ एतिहासिक विजयगढ़ किला भी अपनी गौरवमई धार्मिक स्थली के साथ अब चिरुई बोले बाबा धाम आम लोगों का आस्था केन्द्र बनता जा रहा हैं जो जनपद के साथ छत्तिसगढ़ झारखंड मध्यप्रदेश इत्यादि जगहो के दर्शनार्थी हर शुक्रवार को बाबा के धाम मनोकामना के साथ मंथा टेकते हैं।

नगवा विकास खण्ड चिरुई पुलिस चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत कैमुर पर्वत के ऊपर तमाम धार्मिक स्थलों के साथ ऐतिहासिक पर्यटन स्थल भी आस्था का केंद्र बिंदु बना हुआ है।इसी क्रम में चिरुई बोले बाबा धाम इधर 8वर्षो से आम लोगों का आस्था का केंद्र बन गया है। यहां हर शुक्रवार को अपने जनपद समेत झारखंड छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश अन्य जगहों के दर्शनार्थी दर्शन करने आते हैं।इन सबको आवागमन के साथ बिजली पानी धाम पर रुकने को लेकर तमाम समस्याओं से जुझना पड़ता है
उक्त सम्बन्ध में प्रधान‌ संतरा पत्नी ओमप्रकाश ,चिरुई , राममुरत प्रधान मकरीबारी ,मड़कुडी प्रधान बलिराम ,पल्हारी प्रधान प़भावती कोदई प्रधान रामबली ,बैजनाथे प्रधान राजेश इत्यादि लोगों ने धार्मिक रमणीय स्थलों पर विशेष ध्यान देने की मांग की है।

Translate »