सोनभद्र।राबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के सहिजन खुर्द गांव का रहने वाला पंकज पुत्र लालबहादुर निवासी सहिजन खुर्द 19 वर्ष ने ओवर ब्रिज के ऊपर से कूदने का प्रयास किया।

बढ़ौली चौराहे पर इस युवक को देखने के लिए तमास बिनो की भीड़ लग गई ।मौके पर यातायात प्रभारी वागीश विक्रम सिंह पहुचे और युवक को हिरासत में ले लिए और कोतवाली लाया गया। लड़के का भाई जितेंद्र ने बताया कि घर मे कुछ झगड़ा करके आया था बोला का हम अपनी जान दे देगें ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal