
*कार्यदायी संस्था द्वारा नाली तोड़ कर छोड़ देने से सड़क पर बह रहा पानी
*ग्रामीणों ने सरकारी नाली तोड़ने पर मुकदमा दर्ज कराने की लगाई गुहार
कोन/सोनभद्र-अर्से बाद कोन विंढमगंज मार्ग की सुधि विभाग ने लेते हुए भाजपा के 100 दिन पूरे होने पर इस सड़क की चौड़ाई बढ़ाते हुए नवीनीकरण की धन आवंटन किया लेकिन यह टेंडर ऐसे कार्यदायी संस्था को दिया गया कि इस सड़क को पूर्ण करने की अवधि एक वर्ष मार्च 2019 में पूर्ण हो चुका लेकिन अभी तक इस कार्यदायी संस्था द्वारा इस सड़क का निर्माण पूर्ण नही हुआ यही नही उक्त संस्था द्वारा कोन मुख्य बाजार की सड़क को खोद कर छोड़ दिया गया है और तो और पूरब पटरी पर ग्राम पंचायत की होम पाईप से बनी बन्द नाली को भी तोड़ दिया गया है जिससे लोगो का घरों व दुकानों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है जिससे सड़क पर पानी की जमाव होने से सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे बन जा रहे है और आये दिन उक्त गड्ढे में गाड़ी फस रही है जबकि उक्त कार्यदायी संस्था की कारगुजारी अधिशाषी अभियंता को भी व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मंडल ने बताया लेकिन अभी तक सिर्फ कोरा आश्वाशन ही मिला यही नही जब भी मौके पर अवर अभियंता सन्तोष कुमार का आगमन होता है तो व्यापारी नाली निर्माण व नाली को कवर करने की गुहार लगाई जाती है लेकिन अवर अभियंता द्वारा स्टीमेट में केसी ड्रेन होने की बात बता कर पल्ला झाड़ दिया जाता है जबकि ग्रामीणों आनन्द,गुड्डू,दशरथ,प्रमोद का कहना है कि केसी ड्रेन बनाने से हमलोग अपने घरों से सड़क पर भी नही आ जा सकते क्यो की हमारे घरों के सामने दो से तीन फुट उची बोल्डर का दीवार बना दिया जाएगा जिससे बच्चे बूढे नाली पार करने में गिरेंगे वही लोगो की साइकिल मोटरसाइकिल भी अपने घरों में नही जा सकेगा ग्रामीणों की माने तो यह केसी ड्रेन नाली का निर्माण जंगलो में होता है कि पहाड़ी बरसात के दिनों में कटान नही हो वही केसी ड्रेन बनने से लोगो को आवागमन व घरों व होटलो की पानी की भी समस्या होगी ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि नाली तोड़ने व सड़क निर्माण समयावधि बीतने के बाद भी कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य पूर्ण नही करने पर मुकदमा पंजीकृत कर अन्य कार्यदायी संस्था से कोन विंढमगंज मार्ग की गुडवत्ता युक्त सड़क व कवर नाली का निर्माण जल्द पूर्ण कराया जाय बता दे कि तीन दिन पूर्व भी इसी गड्ढे में ट्रक फस गया था जिसको जेसीबी से निकला गया
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal