सोनभद्र।आज 09 फरवरी 2020 रावर्टसगंज, वार्ड नं 1 में दलित बस्ती में रविदास जी का जन्म बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता अजीत रावत जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा सोनभद्र द्वारा रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताए की रविदास जी एक संत और सच्चे हृदय के भक्त थे।

हम लोग रविदास जी जयंती पर अनेकों इनकी सत्यता के विषय में जानकर बहुत हर्ष होता हैं की उनके जैसा महान पुरुष गुरुजी को चरण में शत शत नमन करते हुए आज दिनांक 09 फरवरी 2020 स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह से वार्ड नं 1 में दलित बस्ती में बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता अजीत रावत जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा सोनभद्र द्वारा रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताए की रविदास जी एक संत और सच्चे हृदय के भक्त थे जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा के अजीत रावत ने कहा कि आज हम लोग रविदास जी जयंती पर अनेकों इनकी सत्यता के विषय में जानकर बहुत हर्ष होता हैं की उनके जैसा महान पुरुष गुरुजी को चरण में शत शत नमन करते हुए
कार्यक्रम की संचालन अजीत रावत जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा सोनभद्र द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी जी, देवेन्द्र भाई पटेल, कृष्ण मुरारी गुप्ता, शंभू नारायण सिंह,अभिषेक गुप्ता, अमन वर्मा श्याम उमर, अलोक रावत, आकाश रावत, धर्मवीर त्यागी, आशीष कुमार, अलोक, विनय सोनू आदि कार्यकर्ताओं ने विचार को सुना और कार्यक्रम को सफल बनाया
कार्यक्रम की संचालन अजीत रावत जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा सोनभद्र द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभिषेक गुप्ता, अमन वर्मा ,श्याम उमर, अलोक रावत, आकाश रावत, धर्मवीर त्यागी, आशीष कुमार, अलोक, विनय संजय भारती दीपक भारती राजेश भारती सूरज आशीष लाल धारी आलोक रावत, शैलेंद्र रावत सावित्री सरस्वती राजकुमारी बबीता लक्ष्मी आरती कौशल्या। सैकड़ों दलित समाज के। जनमानस उपलब्ध कार्यकर्ताओं ने विचार को सुना और कार्यक्रम को सफल बनाया
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal