छः फरवरी 2020 से गांव-गांव से लेकर 17 मार्च को विधानसभा के घेराव तक !

किसानों के सम्मान में कांग्रेस चली मैदान में।

रोज-रोज,गांव-गांव जाकर हर कांग्रेसी को कम-से-कम दस किसानों से मिलकर समस्या का फार्म भरवाना है ।

सोनभद्र।प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका-गांधी जी व प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार पूरे-पूरे प्रदेश भर के कांग्रेस जनों को रोज-रोज गांव-गांव जाकर ग्रामीणों के बीच चौपाल के जरिए किसानों से उनकी समस्याओं के समाधान हेतु एक निर्धारित फार्म भरवाकर फोटोग्राफ, वीडियोग्राफी एवं समाचारों की कटिंग प्रतिदिन लगातार सोलह मार्च तक कार्यक्रम करते हुए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर भेजना है। और आगामी सत्रह मार्च को माननीय प्रियंका-गांधी और प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पूरे-पूरे प्रदेश के कांग्रेस जन किसानों को लेकर लखनऊ स्थित विधानसभा का घेराव करने की घोषणा किया गया है। ‌उपरोक्त के संदर्भ में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सदस्य श्री वीके मिश्रा ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम को चार चरणों में किया जाना है। पहले चरण में कांग्रेस जनों द्वारा प्रतिदिन दो-दो चौपाल करते हुए किसानों की समस्यायों का फार्म भरवाते हुए तहसील दिवस पर आयोजित कार्यक्रम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपना है और दूसरे चरंण में दिनांक पच्चीस फरवरी को स्थानीय विधायक के कार्यालय/आवास का घेराव एवं ज्ञापन तथा तीसरे चरंण में अठ्ठाईस फरवरी को सांसद का कार्यालय/आवास पर घेराव व ज्ञापन एवं तीन मार्च तहसील दिवस पर किसानों की मांगों को लेकर बड़ा प्रदर्शन फिर चौथे चरंण में छः मार्च को जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार धरना,प्रदर्शन किसानों के साथ लेकर किया जाएगा अंत में सत्रह मार्च को लखनऊ में किसानों की मांगों को लेकर आक्रोश प्रदर्शन लखनऊ में किया जाएगा। जनपद सोनभद्र कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गौड़ ने उपरोक्त कार्यक्रम के लिए दुद्धीब्लाक का प्रभारी मोहम्मद इद्रीश,म्योरपुर ब्लाक का प्रभारी ओमप्रकाश सिंह को एवं बभनी ब्लाक का प्रभारी ग्राम प्रधान गंभीरा प्रसाद को बनाया है और तीनों ब्लाकों में कार्यक्रम को पूर्ण रुपेंण सफलता दिलाने के लिए वीके मिश्रा पूर्व सदस्य उप्र कांग्रेस श्री वीके मिश्रा को प्रभारी बनाया है। श्री मिश्रा ने बताया कि आज दिनांक नौ फरवरी को दुद्धी ब्लाक के मझौलीगांव में आदिवासी रामप्यारे पनिकाके आवास पर कांग्रेसके राष्ट्रीय सचिव वाजीराव खरे,सोनभद्र प्रभारी देवेंद्र प्रतापसिंह,व जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गौड़ सहित पांच नेता चौपाल के उपरांत रात्रि विश्राम करेंगे ।

Translate »