
रायपुर छत्तीसगढ़ से राजेन्द्र जयसवाल की रिपोर्ट
रायपुर।कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में ग्राम लालघाट-बरपाली के निकट शनिवार की दोपहर बोलेरो एवं मोटरसाइकिल की जोरदार भिडंं़त में एक बच्ची समेत 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में दीपका थाना क्षेत्र के ग्राम चैनपुर निवासी संतोष गोंड़, रेखा बाई गोंड़, ग्राम तिवरता की कु. पल्लवी तथा बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम बांधापारा निवासी राजकुमार गोंड़ की मौत पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है। डॉ. महंत एवं श्रीमती महंत ने शासन व जिला प्रशासन से पीड़ित परिवारों को नियमानुसार दी जाने वाली प्रशासनिक सहायता और मदद शीघ्र प्रदान करने के लिए कहा है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने बढ़ते सड़क हादसों पर चिंता व्यक्त करते हुए छोटे-बड़े वाहनों के चालकों से संयमित होकर और निर्धारित गति में ही यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने की अपील की है ताकि किसी भी तरह की लापरवाही किसी की जिंदगी पर भारी न पड़े।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal