बोलीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रीय श्रीनेत, किसानों की बात न सुनी तो सत्ता से बेदखल होगी भाजपा

संजय सिंह

बोलीं सुप्रीय श्रीनेत, 2017 और 2020 में है बहुत अंतर
-सुनियोजित होगा किसान जनजागरण अभियान

वाराणसी।कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि पार्टी ने किसानों के साथ जाने का फैसला किया है। इसके तहत चरणबद्ध तरीके से पांच चरणों में किसान जगजागरण अभियान चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत पार्टी नेता दो करोड़, 71 लाख 600 किसानों से सीधा संपर्क कर उनकी समस्याओं को जानेंगे। फिर उस आधार पर सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। यह पूछे जाने पर कि यह अभियान 2017 से किस मायने में अलग होगा, तो उनका जवाब था कि 2017 में किसानों की जो आय 17 फीसद थी वह 2020 में घट कर महज 6 फीसद रह गई है। उन्होने कहा कि किसानों की समस्याओ को दूर कराने की पूरी कोशिश की जाएगी, अगर फिर भी भाजपा सरकार नहीं सुनती तो जनता की अदालत में उसे भुगतना होगा। यानी उसे सत्ता से बेदखल होना होगा।

उन्होने केंद्र सरकार के बजट की आलोचना करते हुए कहा कि सबसे ज्यादा मार तो किसानों पर ही पड़ी है, फर्टीलाइजर में सबसे ज्यादा कटौती की गई है। अगर यूपी सरकार की बात करें तो यहां अभी बजट नहीं आया है लेकिन पिछले सत्र के बजट की बात करें तो किसान और किसानी पर कम पुलिस पर ज्यादा बजट रखा गया था। यह सरकार चाहे केंद्र की हो या उत्तर प्रदेश की दोनों ही सरकारें किसान विरोधी हैं।

*बकौल कांग्रेस प्रवक्ता केंद्रीय बजट*
-फर्टिलाइजर बजट 79,996 करोड़ से घट कर 71,309 करोड़
-फूड सब्सिडी 1.84 लाख करोड़ से घट कर 1.15 लाख करोड़
-मनरेगा में आवंटित धनराशि 71. 002 करोड़ से घट कर 61, 500 करोड़
-पीएम किसान सम्मान निधि में आवंटित धनराशि 75,000 करोड़ में से महज 54, 370 करोड़ ही खर्च हुए।

Translate »