किसान की बेटी प्राची सिंह ने फहराया ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन फार्मेसी मे परचम

शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- कस्बे से सटे गांव मसी आदिनाथ मे पली बढ़ी प्राची सिंह यूपी बोर्ड से पढाई के उपरांत रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन फार्मेसी मे आल इंडिया 1783 रैंक के साथ जनपद एवं क्षेत्र का नाम रौशन किया है। और इसी पर्सेंटाइल के आधार पर देश के कई टाँप फार्मेसी कालेजों में छात्रों को एमफार्मा के लिए दाखिला मिलेगा। रमाशंकर सिंह खेती बारी का कार्य करते हैं और परिवार में पत्नी रीना सिंह व दो पुत्रियाँ हैं जिसमें बडी पुत्री प्राची सिंह सन् 2013 मे हाईस्कूल 70% अंक के साथ विद्यालय आदर्श शान्ति शिक्षा निकेतन व इंटर जेबीएस से इंटर 80% के उर्त्तीण किया। छात्रा प्राची सिंह ने बताती हैं कि रुविवि मे एडमिशन के लिए 85हजार रुपये चाहिए थे लेकिन पापा के पास 50हजार रुपये ही थे तब मामा सुरेन्द्र सिंह ने 35हजार रुपये की मदद की और किसी तरह यहां फीस और रहने का प्रबंध कराया और आज हम अभिभावकों व गुरुजनों के आर्शिवाद से हम इस मुकाम को प्राप्त किऐ हैं।

Translate »