सुसनेर में बहुत लंबे समय के बाद 9 फरवरी को होगा सांसद एंव विधायक के कर कमलों द्वारा संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर बाबा साहेब की मूर्ती का अनावरण। मूर्ति अनावरण हेतु मूर्ति लगाने का कार्य नगर परिषद के द्वारा गुरुवार से हुआ शुरू

मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा सुसनेर से गिरिराज बंजारिया ✍ पत्रकार की विशेष रिपोर्ट
मो.9617717441

जी हां हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के सुसनेर तहसील की जंहा पर 9 फरवरी को लंबे समय के बाद क्षेत्र के भाजपा सांसद रोडमल नागर एंव क्षेत्र के लाडले निर्दलीय विधायक राणा विक्रम सिंह (गुड्डू भैय्या) के कर कमलों द्वारा होगा भारतीय संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर बाबा साहेब की मूर्ति का अनावरण 6 फरवरी 2020 गुरुवार से नगर परिषद के द्वारा मूर्ति एंव रेलिंग लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

अंबेडकर पार्क में बाबा साहेब की मूर्ति लगाने के प्रकरण में हम आपको विस्तार पूर्वक बता दे कि सुसनेर में भाजपा नगर परिषद के कार्यकाल में बस स्टैंड के ऊपर कोर्ट के सामने झील के पास भाजपा पार्षद रहे डॉ भवानी शंकर वर्मा के अथक प्रयास से नगर परिषद द्वारा अंबेडकर पार्क के लीये जमीन आंवटित की गई थी। जिसके कुछ समय बाद सुसनेर के समस्त बाबा साहेब के अनुयायी की मांग पर अंबेडकर पार्क में डॉ भीमराव अंबेडकर साहेब की मूर्ति लगाने हेतु नगर परिषद द्वारा शासन को पत्र जारी कर आधी छोटी मूर्ति लाने का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन उस समय रहे आगर जिला कोषालय अधिकारी जी.एल.गुवाटिया के अथक प्रयास से बड़ी खड़ी मूर्ति लाने हेतु शासन को कोटेशन जारी किया गया था। बड़ी मूर्ति का कोटेशन पास होने के बाद सुसनेर में बड़ी मूर्ति आगई यह सुनते ही बाबा साहेब के अनुयायियों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ने लगी। सबके मनमे यही विचार था कि अब मूर्ति आगई है।बहुत जल्दी मूर्ति लग जायेगी।इसका उल्टा यह हुआ कि कुछ समय बाद इन अनुयायियों के चेहरों पर मायूसी छाने लगी। क्योंकि परिषद में मूर्ति तो आगई थी। लेकिन कुछ राजनीति लोगों के द्वारा अंबेडकर पार्क के नाम की जमीन को केंसिल कराने ओर समय पर मूर्ति नही लगाने हेतु बहुत प्रयास किये गये। जैसे तैसे मूर्ति लगाने हेतु परिषद द्वारा बैठक करके मूर्ति स्टेचू कार्य के लिए 70 हजार के लग भग टेंडर जारी कर सुसनेर के ही ठेकेदार को वर्क आर्डर जारी किया गया। वर्क आर्डर जारी होने के बाद जैसे ही ठेकेदार द्वारा स्टेचू का कार्य किया जाने लगा तो 2019 विधानसभा चुनाव से पहले सुसनेर के ही कुछ राजनीति लोगो द्वारा इस स्टेचू निर्माण के कार्य मे बाधा डालकर मूर्ति नही लगाने हेतु उस समय रहे प्रशासन के जिम्मेदारों को फोन लगाकर तरह तरह की बाते कर इस कार्य को उस समय रुकवा दिया गया। जिस समय भाजपा का शासन था और क्षेत्र के भाजपा विधायक मुरलीधर पाटीदार थे। फिर 2019 विधानसभा चुनाव के बाद क्षेत्र के नये निर्दलीय लाडले विधायक राणा विक्रम सिंह की सौगात से फिर स्टेचू निर्माण कार्य को ठेकेदार के द्वारा गति देकर यह निर्माण कार्य जारी रहा। ओर कुछ समय बाद परिषद के द्वारा बैठक करके अंबेडकर पार्क के नाम की जमीन के आस पास बाउंड्री वाल बनाने हेतु 6 लाख रुपये की राशि के लग भग का टेंडर जारी कर ठेकेदार को वर्क आर्डर जारी किया गया।ठेकेदार के द्वारा वर्तमान में बाउंड्री वाल का निर्माण किया जा रहा है।जो प्रगति पर है। ओर वह घड़ी बाबा साहेब के जल्दी मूर्ति लगाने की जनवरी 2020 के बाद खत्म तब हुई जब कुछ समय पहले मेघवाल समाज के अन्नकूट कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान मंच से मेघवाल समाज महा संग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ भवानी शंकर वर्मा के द्वारा बाबा साहेब के अनुयायियों की मांग के अनुसार समय पर मूर्ति लगाकर मूर्ति अनावरण के लिये इस अन्नकूट कार्यक्रम में पधारे क्षेत्र के विधायक राणा विक्रम सिंह से समय मांगा गया था। उनके द्वारा 9 फरवरी 2020 को मूर्ति अनावरण करने के लिये समाजजनों के बीच तारीख की घोषणा कर दी गई।यह बात सुनकर लंबे समय से बाबा साहेब की मूर्ति के बिना वीरान पड़े अंबेडकर पार्क में मूर्ति लगने का इंतजार कर रहे बाबा साहब के अनुयायियों के चेहरों पर फिर से खुशी की लहर दौड़ पड़ी। नगर परिषद सुसनेर के द्वारा संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर 9 फरवरी को इस मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के लिए आत्मीय आमंत्रण पत्र भी छपाए गये है। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा सांसद रोडमल नागर एंव सुसनेर क्षेत्र के विधायक राणा विक्रम सिंह होंगे।तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता आगर जिला क्लेक्टर संजय कुमार के द्वारा की गई है।और विशेष अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी एंव नगर प्रशासक सुसनेर मनीष जेन, पूर्व न. प. अध्यक्ष चतुर्भुज दास भूतड़ा, प्रदेश अध्यक्ष मेघवाल समाज महासंघ डॉ भवानी शंकर वर्मा, पूर्व पार्षद फकीर मोहम्मद खां, पूर्व न.प. उपाध्यक्ष राणा चितरंजन सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शेख रहमत उल्लाह खां, विधायक प्रतिनिधि घनश्याम गोयल, अध्यक्ष मेघवाल समाज सुसनेर बगदुराम जादमे, मंडी अध्यक्ष प्रतिनिधि नाथुलाल वर्मा, पूर्व पार्षद रामचंद्र वर्मा, पालड़ा सरपंच कैलाश आदि रहेंगे। कार्यक्रम में विनीत के तौर पर हरिवल्लभ शर्मा नगर परिषद अधिकारी सुसनेर है। और निवेदक के तौर पर समस्त डॉ भीमराव अंबेडकर अनुयायी सुसनेर है। जिन्होंने इस आत्मीय आमंत्रण पत्र के माध्यम से इस मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के लिए सभी से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का अनुरोध किया है।

Translate »