मेरठ ।मेरठ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी । 05 लाख की चोरी का खुलासा करते हुये तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की पिकअप व 14 टायरा ट्रक बरामद किया।
बताते चले कि दिनांक 02.02.2020 को अज्ञात अभियुक्तों द्वारा मेरठ रोड स्थित अरोडा टिम्बर दुकान से 05 लाख रुपये की चोरी की घटना को कारित किया गया था। जिसका आज दिनांक 07.02.2020 को सफल अनावरण करते हुए थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ 03 शातिर चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम-:
*1. आफताब पुत्र मुनाफ निवासी जहांगीरपट्टी सुजडू थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर
*2. शाबिर पुत्र शेरदीन निवासी उपरोक्त।
*3.* शानू पुत्र इकबाल निवासी उपरोक्त।
*बरामदगी-:
*1.* 05 लाख रुपये (सम्बन्धित मु0अ0स0-81/20 धारा-457,380,411)
*2.* 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर
*3.* 02 अदद चाकू
*4.* 01 ट्रक 14 टायरा अशोक लेयलेन्ड नं0 UP 15 DT 5244
*5.* 01 महेन्द्रा पिकप नं0 UP 12 T 1528 (चोरी किया हुआ)
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal