सोनभद्र(शिव प्रकाश पाण्डेय) जहां एक तरफ सोनभद्र नगर में प्रदेश अध्यक्ष का कार्यक्रम चल रहा था वही सुकृत में अवैध वसूली को लेकर एक ट्रक ड्राइवर पर राड से हमला कर दिया गया ।

बताते चलें कि रितेश कुमार यादव पुत्र कमला यादव निवासी अमिलिया सानी थाना चंद्रवक जनपद जौनपुर ने राबर्टसगंज कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर सुकृत चौकी क्षेत्र निवासी महावीर यादव पर अवैध वसूली व मारपीट करने का आरोप लगाया है कि एक क्रेशर पर अपनी गाड़ी ट्रक यूपी 65 डी टी 2217 लेकर गिट्टी लोड करने आया था गिट्टी लोड करके जाने लगा तो खनन बैरियर पर प्राइवेट दबंग किस्म का आदमी जिसका नाम महावीर यादव पुत्र कमला यादव सुकृत निवासी हैं ।ड्राईवर ने बताया कि मैंने पैसा देने से इंकार किया तो उक्त व्यक्ति ने राड से हमारे ऊपर हमला कर दिया जिससे हमारा सर फट गया और वह बेहोश होकर गिर गया वहा पर कुछ स्थानीय लोगों की मदद से राबर्टसगंज कोतवाली पहुंचा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal