
कोन(मुन्ना लाल जायसवाल)
कोन बस स्टेण्ड पर नाली का निर्माण अधूरा होने से घर का पानी सड़क पर गिरने से जर्जर हो चुकी सड़क पर प्रतिदिन गाड़ी फसने के कारण सड़क पर जाम लगजाति जिससे राहगीरो को खासा परेशानी उठानी पड़ती है वही गाड़ी वाले अपना पैसा लगाकर जे सी बी से गाड़ी निकलवाने पर मजबूर है। वही कोन उद्योग व्यपार मण्डल अध्यक्ष विजय शंकर जायसवाल ने कहा कि कोन बसस्टैण्ड पर 500 मीटर सीसी रोड व दोनो पटरी नाली के निर्माण के लिए जिलाधिकारी से मांग करने की बात कही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal