जुगैल/सोनभद्र(अरविन्द दुबे)
ग्राम पंचायत जुगैल टोला जुगैल खांस के उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में मां जीरही स्पोर्टिंग क्लब जुगैल के तत्वाधान में वॉलीबाल प्रतियोगिता फाईनल खेला गया। जिसमें वालीबॉल प्रतियोगिता में 12 ग्रामीणों की टीम खेली, आठ शहर की टीम खेली, जिसमें फाईनल में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जयकड़वा जीत हासिल किया। उपविजेता में मध्य प्रदेश बड़वानी की टीम रही, शहरी टीम में मध्य प्रदेश कसर की टीम ने जीत हासिल किए, उपविजेता में नौगढ़ की टीम रही, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद माननीय राम सकल जी विशिष्ट अतिथि में भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विशाल पांडे, बालीबाल के प्रांगण मे संबोधित करते हुए, माननीय राज्यसभा सांसद जी ने कहा कि जुगैल में नेटवर्क की समस्या को जल्द से जल्द दुरुस्त होगा,और राजकीय हाईस्कूल को इंटर कॉलेज कराने के लिए शासन से प्रस्ताव रखेंगे, और भरहरी ग्राम सभा में माननीय राज सभा सांसद जी के पिता के नाम से डिग्री कॉलेज का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें अगले वर्ष से डिग्री कॉलेज में बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं।और ग्रामीणों को एक संदेश दिए की बच्चों को शिक्षा जरूर दिलाएं ताकि यही बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं इस बाली बाल कार्यक्रम में उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष जनार्दन बैसवार,चोपन मंण्डल के उपाध्यक्ष बृजेश पांडेय, युवा मोर्चा के मंण्डल अध्यक्ष संदीप सिंह,पुर्व प्रधान जुगैल रामेश्वरम प्रसाद, इस बालीबाल कार्यक्रम के आयोजक ग्राम प्रधान जुगैल प्रभुनाथ खरवार,युवा समाजसेवी अमरेश गुर्जर,मुमताज अली, पुष्पराज, पूर्व क्षेत्र पंचायत अशोक बैसवार, बालमुकुंद, कार्यक्रम के संचालक कमलेश कुमार, प्रबंधक सत्यदेव केसरी, जुगैल थाना के उपनिरीक्षक हरिशंकर यादव, सिपाही अनिलेश सिंह, व हजारो की जन संख्या मे ग्रामीण जनता इस बालीबाल प्रतियोगिता का आनन्द उठाये हुए दिखे