हंडिया प्रयागराजहंडिया तहसील के अंतर्गत आने वाले लाक्षागृह टडहर में जय बजरंगबली क्रिकेट क्लब के द्वारा आज दिनांक 3 /2 /2020 को क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ।
जिसके मुख्य अतिथि भावी जिला पंचायत सदस्य अखिलेश यादव विशिष्ट अतिथि भैया राम यादव ग्राम प्रधान बेलहा सिंघा मऊ रहे जिसमें कई टीमों ने हिस्सा लिया जोगापुर और इतिहा की टीम ने फाइनल खेला और इटीहा की टीम ने पहली पारी खेलकर 268 रन का स्कोर खड़ा किया।
जबकि जोगापुर टीम उनका पीछा करते हुए 15 ओवर 3 गेंदों में 131 रन बनाकर ऑल आउट हुई विजेता टीम इतिहास महाकाल क्रिकेट क्लब के कैप्टन छोटू सिंह बघेल तथा उपविजेता टीम जोगापुर क्रिकेट क्लब के कैप्टन साहब रहे वही राजन सिंह को 78 रन की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया और रिंकू सिंह ने 140 रन बनाकर 4विकेट लिए और लगभग 6 छक्के लगाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया और विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि अखिलेश यादव तथा विशिष्ट अतिथि भैया राम यादव ग्राम प्रधान द्वारा पुरस्कार वितरित किया गयावही क्षेत्रवासियों का कहना है कि यह टूर्नामेंट हडिया तहसील की इस बार की सबसे बड़ी टूर्नामेंट रही वही अखिलेश यादव का कहना है कि हम युवा देश का भविष्य है हमें विश्वास है कि हमारे बीच में खेलते खेलते हमारे एक खिलाड़ी जिला स्तर प्रदेश स्तर तथा अंतर्राष्ट्रीय में भी खेल सकते हैं साथ ही उन्होंने भी कहा कि मैं युवाओं के लिए इस तरह की पहल करता रहूंगा इस मौके पर जय बजरंगबली क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष समर यादव तथा उपाध्यक्ष राहुल यादव अनिल यादव कोषाध्यक्ष रंजीत यादव नागेंद्र यादव अंशु सिंह देवी प्रसाद विनय चौधरी तथा सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे और इस टूर्नामेंट की सराहना की प्रयागराज से लवकुश शर्मा
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal