डाला।ओबरा विधान सभा कार्यालय का उद्दघाटन व सीएए के समर्थन मे जिले के प्रभारी मंत्री डा0 संतीष चंद द्विवेदी डाला मलिन बस्ती व बाजार में जागरुकता अभियान चलाकर मिस्ड काल कराया|

वहीं हाइटेक कार्यालय उद्घाटन के दौरान प्रभारी मंत्री कहा की ओबरा विधान सभा का यह कार्यालय जनपद का संगम साबित होगा|कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए उन्होने कहा की ओबरा विधान सभा के दुर दराज आदिवासी अंचलो से अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले लोगों को ठहरने की व्यवस्था इस आवासीय कार्यालय मे उपलब्ध है जो ओबरी विधान सभा के लिए गौरव की बात है|ओबरा विधायक ने कहा की विधान सभा सुदूर जंगलों मे आच्छादित है

,जहॉ आवागमन के लिए साधन का आभाव है ऐसे जगहो से आने वाले लोगो की जनसनुवाई होगी| वही दूसरी सदर विधान सभा मे क्षेत्र के डाला में सदर विधायक भूपेश चौबे की अगुवाई में कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री श्री द्विवेदी द्वारा सी ए ए के समर्थन मे जागरुकता अभियान चलाकर सैकडे लोगों से मिस्ट काल कराया ,समरसता को कायम रखने के लिए मलिन बस्ती मे रमाशंकर पासवान बुथ अध्यक्ष कार्यकर्ता के घर जाकर जलपान किया|सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा की सी ए ए कानून देश के हर नागरिक के हित में है, यह एक्ट नागरिकता देने का है ना की लेने का|इस दौरान जिला अध्यक्ष अजीत चौबे, घोरावल विधायक अनिल मोर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, पूर्व जिलाअध्यक्ष धर्मवीर किनारी, सत्य प्रकाश किनारी,मोहन कुशवाहा, मुकेश जैन, श्रवण कुमार, दीपक दुबे, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, रंजना सिंह, परशुराम केशरी, संतोष कुमार बबलू , संदीप मोनू, विशाल कुमार , गोविन्द गुप्ता, राजू शुक्ला, मनीश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal