अनपरा प्रीमियर लीग सीजन-6 (क्रिकेट टूर्नामेंट)का हुआ शुभारम्भ

अनपरा तापीय परियोजना के आवासीय परिसर में स्थित सी आई एस एफ ग्राउंड में हुआ अनपरा प्रीमियर लीग-6 का शुभारम्भ।इस अवसर पर अनपरा परियोजना के मुख्य महा प्रबंधक ई०एच पी सिंह ने गुब्बारा छोड़कर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया उद्घाटन किया।
पहले दिन खेले गए 2 मुक़ाबले मैच में
पहला मुकाबला टीम निंजास और टीम लायंस के बीच खेला गया। इस मुकाबले को टीम निंजास ने 26 रनों से जीता। पवन विश्कर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर टीम वारियर्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया ।

इस मुकाबले में टीम हरक्युलिस को विजय मिली तथा सचिन कनौजिया को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

शुभारम्भ में अतिथिगण ई०एच पी सिंह (मुख्य महा प्रबंधक अनपरा),ई०कृष्ण मोहन(महा प्रबधक, प्रशासन),ई० आर के तिवारी(महा प्रबधक ‘अ’ता’प’),ई०दीपक कुमार(महा प्रबधक ‘ब’ता’प’),ई० एम० के० सचान(‘द’ता’प’),ई०मयंक मांगलिक(अधीक्षण अभियंता), ई० ए० के० राय, ई०निखिल चतुर्वेदी,ई०अजय शर्मा,ई०कुमार गौरव,ई०अनिल यादव,ई०एल बी सिंह आदि को आयोजक ई०अभिषेक नरायन सिंह, ई०शैलेश यादव एवं कमेटी सदस्यों ने स्मृतिचिन्ह देकर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर ई० मणीन्द्रनाथ, ई० प्रिय रंजन कुमार, ई० राजीव रंजन, ई० अचुयतेश कुमार, ई० आलोक सिन्हा, ई० पंकज गुप्ता, ई० संदीप मिश्रा, ई० अरविंद चौहान, ई० संदीप चौहान, ई० एस० पी० सिंह, ई० असुरजीत शर्मा, ई० सुशील सिंह, ई० शैलेश कुमार, ई० प्रवीन कश्यप, ई० ऋषिकांत त्रिपाठी, ई० दिनेश द्विवेदी, ई० विशाल आदि उपस्थित रहे।

Translate »