समर जायसवाल –

अमवार । चौकी क्षेत्र के डूब गांव भीसुर में गांव गांव चौपाल कार्यक्रम के अंतर्गत वरिष्ठ कांग्रेसी वीके मिश्रा के नेतृत्व में जन चौपाल का आयोजन किया गया।जहाँ कांग्रेसियों ने विस्थापितों की समस्यायों को जाना और उनका सुख दुख साझा किया। ग्रामीण क्षेत्र के विस्थापित परिवार के समस्याओं जानने के बाद कांग्रेसियों ने सभी का आभार व्यक्त किया और आह्वान किया कि आज दिनांक 2-2-2020 को जिस तरह आप के ग्राम भीसुर में चौपाल लगाकर समस्या सुनें हैं इसी तरह बुलन्द हौसला के साथ हर ग्राम पंचायत स्तर पर जनचौपाल लगा कर जनचेतना जगाएंगे और दुःखी कनहर परियोजना से विस्थापित किसानों के हित में व गरीबों के पक्ष में सभी कांग्रेसी नेता उचित लड़ाई लड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा को अमवार में उतारने के सिलसिले में जनता के बीच जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है । आज़ इस कार्यक्रम में म्योरपुर ब्लॉक अध्यक्ष ओपी सिंह, रामाशंकर यादव पुर्व नगर अध्यक्ष दुद्धी,संतोष यादव ग्राम प्रधान भीसुर ,गम्भीरा प्रसाद ग्राम प्रधान कोरची के साथ भीसुर के ग्रामीण मौजूद रहे।चौपाल की अध्यक्षता वरिष्ट कांग्रेसी हुलास प्रसाद ने किया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal