रवि पांडेय की रिपोर्ट
सोनभद्र। खलियारी से बर्दिया मार्ग पर अवैध तरीके से आटो और मैजिक के संचालन पर रोक लगाने के लिए सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को प्राइवेट बस ऑपरेटर्स कल्याण समिति के लोगो ने ज्ञापन दिया। प्राइवेट बस ऑपरेटर्स कल्याण समिति के अध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि खलियारी बर्दिया वाया रावर्ट्सगंज , घोरावल पन्नूगंज मार्ग पर ऑटो मैजिक के अवैध संचालन पर पूरी तरह से रोक लगा पाने में परिवहन विभाग असफल रहा है जबकि इसकी मांग बराबर विभागीय अधिकारियों और जिलाधिकारी से किया जाता है। इस मार्ग पर ऑटो मैजिक संचालको द्वारा रावर्ट्सगंज से शाहगंज , रामगढ़ की सवारियों को बैठाया जाता है, इसके लिए लगभग 500 ऑटो मैजिक संचालतीय हो रही है जिससे बस संचालको की आय सीधे प्रभावित हो रही है। उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र वाराणसी के पत्र संख्या 567/12 5 सितम्बर 2012 के आदेशानुसार ऑटो मैजिक का संचालन अराष्ट्रीयकृत मार्ग को छोड़कर किया जाएगा। इस आदेश पर सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 23 दिसम्बर 2017 के अनुसार अराष्ट्रीयकृत मार्ग को छोड़ कर ऑटो मैजिक का संचालन किया जाएगा तथा उक्त मार्ग पर कोई भी केन्द्र बिंदु नही बनाया जाएगा। इस आदेश के बाबजूद ऑटो मैजिक का अवैध संचालन बदस्तूर जारी है। इस अवैध संचालन पर रोक लगाने के लिए सहायक सम्भगीय परिवहन अधिकारी को 26 नवम्बर 2018 से 30 दिसम्बर 2019 तक ज्ञापन के माध्यम से रोक लगाने के मांग किया गया। इसके बावजूद भी ऑटो मैजिक का संचालन बन्द नही कराया गया। इन मार्गो के लिए सोनभद्र नगर में घोरावल बस स्टैण्ड , धर्मशाला चौक , बढ़ौली चौक , विजयगढ़ पेट्रोल पम्प , महिला थाना के पास ऑटो मैजिक स्टैंड बनाया गया है। इस ऑटो मैजिक के परमिट पर स्पष्ट अंकित है कि अराष्ट्रीयकृत मार्ग को छोड़कर चलेंगे। श्री पाण्डेय ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने मांग किया है कि 20 जनवरी को भी पत्र दिया गया था और अवैध तरीके से संचालित ऑटो मैजिक वाहनों पर रोक लगाने की मांग लगातार किया जा रहा है। इन मार्गो पर बने ऑटो मैजिक स्टैण्ड को हटाया जाए। इस मौके पर प्रमोद , दिनेश चंद्र शुक्ला , रमेश पाठक , सत्य प्रकाश , ओम प्रकाश , जय प्रकाश सिंह , शहबान खां , विजय पाठक , विकाश चौबे और शकील आदि वाहन स्वामी मौजूद रहे।