प्रयागराज से लवकुश शर्मा
प्रयागराज माघ मेला
माघ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना सामने आई है आपको बता दें कि आज दोपहर 1:00 बजे के करीब वासुदेवानंद आश्रम में आग लगी वासुदेवानंद जी का कहना है कि आग

अचानक कैसी लगी यह रहस्य का विषय बना हुआ है क्योंकि जिस वक्त आग लगी उस वक्त ना तो बिजली थी जिससे शॉर्ट सर्किट का कोई खतरा हो और ना ही उस आश्रम में भोजन पकता था उन्होंने बताया कि मौके पर प्रशासन ने पहुंचकर बहुत ही मदद की और मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई जिससे आग पर काबू पाया गया और आग को फैलने से रोका गया घटना के बाद वासुदेवानंद ने थाने जाकर उक्त घटना के तहरीर दे दी है।

आग इतनी भीषण थी कि पूरा का पूरा टेंट जलकर खाक हो गया जिसमें साधु संतों के रखे सामान भी जल गए गली में क्या रहेगी किसी प्रकार की जानकी कोई खतरा नहीं हुआ और सभी सुरक्षित बाहर निकल गए थे लेकिन आग की चपेट में आकर आश्रम का दो दरबारी टेन जलकर खाक हुआ। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत महामंत्री लालमणि ने कहा कि यह जांच का विषय है की आग कैसे लगी क्योंकि जिस समय आग लगी उस समय न तो बिजली थी नहीं वहां पर ऐसा कोई पदार्थ जिससे आग लग सके यह जांच का विषय है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal