प्रयागराज-लवकुश शर्मा
◆ बैंक हड़ताल होने की वजह से मायूस होकर खाली हाथ लौटे खाताधारक
◆ दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल पर हैं बैंक कर्मचारी
हंडिया-हंडिया कस्बा में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियों के 2 दिवसीय हड़ताल पर चले जाने से जहां अर्थव्यवस्था चरमरा गई है वही ग्राहकों में पैसे के लेनदेन को लेकर ऊहा पोह की स्थिति बनी है।

जहां ग्राहकों को हड़ताल का पता नहीं था वही बैंक तक पहुंचे जहां पर बैंक पर ताला लगा होने पर खाली हाथ वापस आना पड़ा । वहीं खाताधारकों में बैंक कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कुछ खाता धारक ऐसे थे जिनके यहां आवश्यक कार्य के लिए पैसे निकालने थे ।हड़ताल का पता चलने पर मायूस होकर चले गए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal