हंडिया पीजी कॉलेज द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का समापन।

प्रयागराज-लवकुश शर्मा

◆ शिविर का आयोजन प्राथमिक विद्यालय बसुपुर में किया गया।

◆ शिविर का समापन प्राचार्य रणविजय सिंह ने किया।

◆ इस मौके पर स्वयंसेवकों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।

◆ उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को किया गया सम्मानित।

◆ कार्यक्रम में पहुंचे पूर्वांचल विश्वविद्यालय से एनएसएस प्रतिनिधि डॉ शमशेर सिंह।

हंडिया-हंडिया पीजी कॉलेज द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का समापन प्राथमिक विद्यालय बासुपुर में किया गया।

बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कॉलेज के प्राचार्य डॉ रणविजय सिंह द्वारा जहां कार्यक्रम का समापन किया गया वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को पुरस्कृत भी किया गया।

इस मौके पर उन्होंने स्वयंसेवकों को सेवा भावना के रास्ते पर चलने की सीख दी। वही पूर्वांचल विश्वविद्यालय से विशिष्ट अतिथि के रूप में बतौर प्रतिनिधि एनएसएस कोऑर्डिनेटर पहुंचे डॉक्टर शमशेर सिंह ने स्वयंसेवकों की सेवा भावना को देखते हुए उनकी जमकर तारीफ की तथा उन्हें राष्ट्रीय सेवा योजना के नए-नए गुर सिखाए। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ रविंद्र कुमार सिंह ने किया जहां उन्होंने स्वयंसेवक प्रति आभार जताया। इस मौके पर डॉक्टर विवेक पांडे डॉ संजय सिंह डॉ शशि भूषण ओझा रमेश कुमार सहित स्वयंसेवक मौजूद रहे।

Translate »