सोनभद्र(शिव प्रकाश पाण्डेय)बाइक को बचाने मे ट्रक अनियंत्रित होकर टकराई।
बाइक सवार व ट्रक सवार सभी घायल।ट्रक मे फसे खलासी को ग्रामीणों की मदद से निकाला गया बाहर।इलाज के लिए ग्रामीणों के मदद से भेजा गया अस्पताल।खलासी प्रकाश भिखम पुर चन्दौली का बताया जा रहा है।मजदूर करकी माइनर से जा रहे थे।अपने घर सेदूर गांव।हिन्दुवारी के समीप मिर्जापुर रावर्टसगंज रोड की घटना।लगभग12.30बजे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal