
कोन(मुन्ना लाल जायसवाल)
मो0-9792806504
आज स्थानीय कोन के कई विद्यालयों में सरस्वती पूजा बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया सभी सरकारी व प्राईवेट विद्यालयों में छात्र-छात्राओं ने मां वीणावादिनी मां सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पूरे उत्साह व श्रद्धाभाव के साथ के साथ पूजन अर्चन किया और कुछ विद्यालयों में हवन कुंड में हवन भी कराए गए।
क्षेत्र के गैवंती देवी इण्टर मीडिएट कॉलेज महिउद्दीनपुर,कोन,पूर्व माध्यमिक विद्यालय चांचीकला,प्राथमिकविद्यालय बनखेता,चांचीखुर्द,प्राथमिक विद्यालय खेमपुर ,प्राथमिकविद्यालय महिउद्दीनपुर,माधव इण्टर कॉलेज सलैयाडीह समेत अन्य परिषदीय विद्यालयों में भी सरस्वती पूजा का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal