सोनभद्र (शिव प्रकाश पाण्डेय) राबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अरमौरा गांव में आश्रम पद्धति विद्यालय के समीप संत किनाराम महाविद्यालय रोड के किनारे अपने घर के पास धूप ले रहे राजेंद्र कुमार मास्टर पुत्र रामलखन उम्र 50 वर्ष को किनाराम की तरफ से आ रही तेज रफ्तार चार चक्का वाहन ने धक्का मारते हुए फरार हो गया।
जिससे उक्त घटना मे राजेन्द्र की मौत हो गई परिजनों रो रो कर बुरा हाल हो गया है। जिला अस्पताल के आकस्मिक कक्ष में तैनात डॉक्टर के के पांडे ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि राजेंद्र अपने घर के सामने धूप ले रहे थे अपने बच्चे को भी गोद में लिए थे बच्चे को भी हल्की चोटें आई हैं बच्चा सुरक्षित है।जिला अस्पताल में मौजूद हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष विनीत त्रिपाठी ने बात चीत के दौरान बताया कि भडरा में एफसीआई गोदाम होने के कारण उक्त रोड से सैकड़ों की संख्या में भारी वाहन का आना जाना होता है जो काफी तेज रफ्तार से आते जाते हैं अक्सर करके लोगों को गाड़ियों से धक्का लगते रहते हैं आज बृहस्पतिवार की सुबह उसी तेज रफ्तार की बलि चढ़ गए राजेंद्र मास्टर।वहीं पोस्टमार्टम हाऊस मे मास्टर के परिजन सुभाष ने बताया कि वह अपने बच्चे को लेकर रोड के किनारे कुर्सी पर बैठकर धूप ले रहे थे। किनाराम की तरफ से तेज रफ्तार आ रही सफारी ने धक्का मार दिया जिससे वह काफी दूर जाकर के दीवाल में जाकर टकरा गए जिससे उनके सर में चोट आई हम लोग जिला अस्पताल मे उपचार को लेकर आए उस दौरान चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया जिसको अंत्य परीक्षण के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal