समर जायसवाल –
विश्व हिंदू परिषद ‘ बजरंग दल’के तत्वाधान में तहसील परिसर में हुआ महासभा।
दुद्धी।स्थानीय क़स्बा स्थित तहसील प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद ‘ बजरंग दल ‘के तत्वाधान में आज बुधवार को विशाल हिन्दू महासभा के आयोजन किया गया। सर्व प्रथम हनुमान जी के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम को गति प्रदान की गई।महासभा में हिन्दू समाज को एकजुटता पर जोर डालते हुए
मुख्य अतिथि विहिप के संगठन मंत्री अम्बरीश जी ने कहा कि आज क्षेत्र में जहां तहां हिन्दू समाज को बरगलाकर ईसाई मिशनरियां धन का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करा रही है ,हिन्दू की लड़कियों को मुस्लिम समुदाय के युवक द्वारा अपहरण करने का मामला आये दिन प्रकाश में आ रहा है।उन्होंने कहा कि हिंदुओ अब जाग जाओ क्योंकि हम उस धर्म को मानने वाले है जहाँ सीता माता का अपमान करने वाले रावण के कुल में पिंडदान करने वाला कोई नही बचा।हिन्दू की लड़की अपहरण से किसी एक की बेटी नही जाती पूरे हिन्दू समाज की लाज चली जाती है।हमेशा से इस देश के यह संस्कार रहा है कि दूसरे की स्त्री को माता के नजरिये देखना लेकिन यह सद्गुण कही कमजोरी तो नही बनती जा रही और हमारे घर की स्त्रियां और बेटियां सुरक्षित नही रह रही। उन्होंने हिन्दू समाज को ललकारते हुए कहा कि ऐसी संस्थाएं व धर्मगुरु जो दुरह क्षेत्रो में हिंदुओं को प्रलोभन देकर धर्मांतरण का कार्य कर रही है उन्हें खदेड़ने की अवश्यकयता है।हम रसखान ,असफाक उल्लाह खान ,वीर अब्दुल हमीद को पराया नहीं मानते क्योंकि देश को अपना माना।इसी क्रम में प्रान्त धर्म प्रसार प्रमुख नरसिंह देव त्रिपाठी ,प्रान्त संयोजक सत्यप्रकाश,ईश्वर प्रसाद निराला , कमल कुमार कानू , रविन्द्र जायसवाल , कन्हैया लाल, राजकुमार अग्रहरि , रामलोचन तिवारी ,नंदलाल ने अपने समाज की मजबूती को लेकर अपने विचार रखे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्यामबिहारी चमार ने किया।
मंच का संचालन विभाग मंत्री राजेश जी ने किया मंच का सह संचालन विश्वकर्मा जी ने किया। इस मौके पर विहिप जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह ,जिला मंत्री जवाहर लाल के साथ अभय सिंह ,ईश्वर प्रसाद निराला ,मंडल अध्यक्ष बबलू सिंह , गोरखनाथ, कृष्णा अग्रहरि , राकेश तिवारी ,बंशीधर , ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र पाल , चंद्रेश्वर प्रसाद कई गांव के ग्राम प्रधान के साथ हजारों की संख्या में हिन्दू समाज के लोग मौजूद रहें।अंत मे कार्यक्रम के संयोजक संदीप गुप्ता ने महा सभा में आये सभी लोगों का आभार जताया।
कैप्शन: हिन्दू महासभा में सभा को संबोधित करते मुख्य अतिथि विहिप संगठन मंत्री अंबरीश जी।