
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
मौके पर किसानों को कहा कि लेखपाल द्वारा सत्यापित कराने के बाद होगा धान की खरीदी।
एस डी एम के आदेश के बाद लेखपाल कर रहे सत्यापन।
आसनडीह। बभनी विकास खंड के धान क्रय केंद्र पर बुधवार को दोपहर एस डी एम दुद्धी रामचंद्र यादव ने ब्लाक क्षेत्र के सहकारी समिति लैम्पस चपकी, बभनी,चैनपुर,लिलासी आदि धान क्रय केंद्र पर आकस्मिक निरीक्षण किया तथा मौके पर किसानों की समस्या भी सुना। किसानों में रामलखन, जगदीश, रामचन्द्र, सत्यदेव,विगनराम, विनिता देवी आदि ने एस डी एम को कहा कि साहब हम लोगों की धान बिक जाता तो कर्ज, बच्चों की फीस दे देते जिस पर एस डी एम दुद्धी ने कहा कि छुटे हुए पात्र किसानों की धान लेखपाल द्वारा सत्यापित कराने के बाद धान खरीदी की जायेगी।सत्यापन का कार्य भी शुरू हो गई है चैनपुर में अकलजीत लेखपाल एक सूची के तहत किसानों के घर पहुंचकर धान की सत्यापन का कार्य शुरू कर दी।एस डी एम दुद्धी ने कहा कि आप लोग किसी के बहकावे में न जाएं। क्रय केंद्र प्रभारी को धान भीग न पावे इसके लिए समुचित व्यावस्था करने की भी बात कही। किसानों को कहां कि 30 जनवरी को पुनः पोर्टल खुलेगा जिससे किसानों की धान क्रय की जायेगी।

आधे घंटे बाद तुरंत पहुंचे डिप्टी आर एम ओ तथा पीसीएफ जिला प्रबंधक।
जहां हर धान क्रय केंद्र पर एस डी एम दुद्धी का दौरा हुआ वहीं आधे घंटे बाद डिप्टी आर एम ओ देवेंद्र कुमार सिंह तथा पीसीएफ जिला प्रबंधक धीरेन्द्र कुमार तथा साथ में दुद्धी मार्केटिंग इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह भी ब्लाक क्षेत्र के सभी धान क्रय केंद्र चपकी,बभनी, चैनपुर ,लिलासी आदि केंद्र पर किसानों की समस्या सुनीं तथा बताया कि छुटे हुए पात्र किसानों का सत्यापन संबंधित लेखपालों के माध्यम से कराया जा रहा है सत्यापन होने के बाद किसानों की धान क्रय की जायेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal