असनहर में लगाया गया विद्युत कैंप। कल सतबहनी किया जाएगा आयोजन

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी। विकास खंड के ग्राम पंचायत असनहर में विद्युत कैंप का आयोजन किया गया अवर अभियंता बिहारीलाल ने बताया कि कुल 15 उपभोक्ताओं का रजिश्ट्रेशन किया गया समस्याओं का निस्तारण भी किया गया और 46000 रुपए का शुल्क जमा कराया गया और वृहस्पतिवार को 11 बजे से सतबहनी ग्राम प्रधान के घर के पास कैंप लगाया जाएगा जहां विद्युत बिल जमा कराया जाएगा और विद्युत बिल संबंधित जो भी समस्याएं होंगी उनका समाधान किया जाएगा। विद्युत कैंप में चंद्र शेखर उपखंड अधिकारी अवर अभियंता बिहारीलाल एल डी सी लीपिक जितेंद्र कुमार सिंह गोपालदास व मो. जाकिर हुसैन एस एस ओ अशोक कुमार शिव शंकर राम कृष्णा बलिंदर समेत अन्य विद्युतकर्मी मौजूद रहे।

Translate »