
चोपन ,सोनभद्र (अरविन्द दुबे)
चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कनछ मे 18 वर्षीय नवयुवक का शव सोन नदी में मिलने से गांव मे हडकंप मच गया।सूचना पर पहुंचे सीओ एसओ कनछ गाँव पहुँच गये। जानकारी के मुताबिक गाँव के रहने वाले 18 वर्षीय धीरज “उर्फ” कबड्डी पुत्र सीताराम मंगलवार की सायं गांव के ही चार युवकों द्वारा धीरज को घर से बुला कर ले गए थे रात में वापस न लौटने पर सुबह खोजबीन शुरू हुआ जिसमें परिजनों द्वाराअगल-बगल खोजते समय लोदर पहाड़ी के पास युवक के जैकेट के जले हुए टुकड़े मिले जिसकी निशानदेही पर युवक की खोज शुरू की गई जले जैकेट के टुकड़े के आधार पर खोजबीन करते हुए लोग नदी के किनारे तक पहुंचे तो शव मिला शव को बोरे में रखा गया भरकर नदी की धारा में फेंक दिया गया था। जांच मे पता चला की जंगली जानवरों को को मारने के उद्देश्य से बिजली के तार के करेंट मे झुलस कर मौत हो गयी। जिससे खबर किसी को ना हो सके आनन्द फानन मे शव को बोरे मे भर कर नदी मे फेक दिया शव देखे जाने पर चोपन पुलिस को सूचना दी गयी मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक चोपन प्रवीण कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और जांच मे जूट गयी हैमृत युवक के मामा शिवलाल मद्धेशिया ने बताया कि घटना संदिग्ध बताया बताते हुए निष्पक्ष जाँच की माँग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal