सोनभद्र।आज भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा सोनभद्र के जिला अध्यक्ष अजीत रावत द्वारा नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 पर विधानसभा रावर्टसगंज मुख्यालय पर मुस्लिम बस्तियों में जाकर घर घर जन जागरण का कार्यक्रम किया गया।
जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा अजीत रावत ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जनहित में सी ए ए लागू कर एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। जिसमें पाकिस्तान ,बांग्लादेश, अफगानिस्तान के पीड़ित शोषित हिंदुओं को भारत में आकर नागरिकता प्रदान किये जाने की बात कही गई है ,यह फैसला ऐतिहासिक होने से मानवीय दृष्टिकोण से महात्मा गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि है ,क्योंकि महात्मा गांधी जी ने कहा था पाकिस्तान में रहने वाले हर हिंदू और सिख हर नजरिए से भारत आ सकते हैं अगर वह वहां निवास नहीं करना चाहते हैं,
उस स्थिति में उन्हें नौकरी देना और उनके जीवन को सामान्य बनाना भारत का कर्तव्य है ऐसा ऐसा कार्य यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी द्वारा किया गया जिससे 26 सितंबर 1947 को प्रार्थना सभा में महात्मा गांधी जी द्वारा कहीं गई बातों को सच्ची श्रद्धांजलि है सीए ए कानून सिर्फ नागरिकता देने के लिए है किसी की नागरिकता समाप्त करना इस कानून में नहीं है पार्टी कार्यकर्ताओं और नागरिकों का फर्ज है कि लोगों के बेवजह फैलाए जा रहे भ्रम और असंतोष को दूर करें और सरकार की जनहित की योजनाओं की जानकारी घर-घर पहुंचाएं सी ए ए पर फैला रहे भ्रम को दूर करते हुए कहा कि कुछ लोग भेजो बेवजह देश का माहौल खराब करने का षड्यंत्र रच रहे हैं नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 से भारत के अल्पसंख्यक खासकर मुस्लिम समुदाय का कोई अहित नहीं है इस कानून के तहत पाकिस्तान अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न के कारण वहां से आए हिंदू सिख इसाई जैन और बौद्ध धर्म को मानने वाले शरणार्थियों को भारत की नागरिकता दी जाएगी कुछ विरोधी ताकतें हैं जो अपने राजनैतिक लाभ के लिए जनता को गुमराह कर रही हैं इसलिए किसी के बहकावे में ना आकर आप सभी लोग इस कानून के समर्थन में अपने आसपास के लोगों को बताएं कि इस कानून से देश को किसी नागरिक का कोई नुकसान नहीं है पाकिस्तान अफगानिस्तान और बांग्लादेश संवैधानिक मुस्लिम देश है वहां धर्म के नाम पर मुस्लिम उत्पीड़ित नहीं होते इसलिए उन्हें इस एक्ट में शामिल नहीं किया गया याद रहे कि इस उत्पीड़ित समुदाय के विशिष्ट वर्ग के लोगों को लाभ दिया गया है किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया गया इस अवसर मुस्लिम बहनों एवं भाइयों सरवर खान मुख्तार खान इसहाक खान परवेज खान बादल खान छोटू खान तरन्नुम बेगम सोफिया बेगम, रुखसाना, मैंमून निशा ,रुखसाना बानो, जमीदा खातून ,जम्मूदिन बेगम, शकीकुन निशा ,नाजिया बेगम, जमीला खातून, कमर जहां परवीन बानो निजामुद्दीन अफरोज खान इंदु खान भी ताज मोहम्मद चांद बाबू तारिक मोहम्मद डब्लू इंदु खान निजामुद्दीन अफरोज आलम ,शेरू ,तारीख खान , सोनू आलम खुश्दिल आलम सुनील रावत विरेंद्र कुमार आनंद भारती शैलेश कुमार अजय रावत अनिल रावत महेंद्र भारती मोइनुद्दीन पापा भाई आलोक रावत बाबूलाल भारतीय पंकज राम अमित भारती आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal