मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा सुसनेर से गिरिराज बंजारिया ✍पत्रकार की रिपोर्ट
मो.9617717441
जी हां हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले की जंहा पर गणतंत्र दिवस की संध्या को भारत पर्व के कार्यक्रम को जिला प्रशासन द्वारा मनाया गया। लोकतंत्र के इस उत्सव पर जिला प्रशासन, स्वराज संचनालय औऱ मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा आगर की पुरानी कृषि उपज मंडी ग्राउंड में जिले के नागरिकों के मनोरंजन के लिए आनन्द व्यंजन मेले का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ सुसनेर की बेटी टीवी और फ़िल्म अभिनेत्री स्नेहा भावसार ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर संजयकुमार ने की विशेष अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक सविता सोहाने , वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबूलाल यादव, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पिंटू जायसवाल थे।
हम आपको बता दे कि इस कार्यक्रम में मालवी लोकगीत पर लोक नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम और देर रात तक अखिल भारतीय आनन्द कवि सम्मेलन का आयोजन भी हुआ। जिसमें शरद जोशी, डॉ. दीपेंद्र शर्मा, राम शर्मा “परिंदा”, डॉ. लोकेश जड़िया, नगेन्द्र ठाकुर, महिला कवि जिले की पुलिस अधीक्षक सविता सोहाने आदि कवियों ने अपने प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया। कार्यक्रम का संचालन ओपी विजवर्गीय ने किया, कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये अभिनेत्री स्नेहा भावसार ने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की प्रसंशा की।
इस अवसर पर जिले के सभी अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार और आगर नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।