समर जायसवाल –

आज भारतीय जनता पार्टी मण्डल दुद्धी की कामकाजी बैठक दुद्धी के शिवाला मन्दिर में संम्पन हुई!इस बैठक में मुख्यतिथि के रूप में अनिल सिंह गौतम(जिला उपाध्यक्ष),मौजूद रहे! बैठक को संबोधित करते हुये मुख्यतिथि एवमं वरिष्ठ भाजपा नेता नंदलाल अग्रहरी,सुरेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं के हक के लिये तीन तलाक को खत्म किया, तथा ,धारा 370 हटवा कर कश्मीर के जनता के साथ न्याय किया! राममंदिर विवाद को भी सुलझा लिया अब सरकार देश हित मे नागरिता संशोधन अधिनियम -२०१९ लाई है जिसके बारे में विपक्ष लगातर गलत अफवाह फैला रही है!!

अतः इस नागरिता संशोधन अधिनियम समर्थन हेतु भाजपा के कार्यकर्ता हर बूथ पर इस अधिनियम के समर्थन के लिये लोगो से सम्पर्क करेंगे !!और 8866288662 नंबर पर मिस कॉल करवा कर हस्ताक्षर अभियान चलाएँगे!इस बैठक की अध्यक्षता मनोज सिंह बबलू(मण्डल अध्यक्ष),!एवमं संचालन प्रेमनारायण मोनू सिंह मण्डल महामंत्री ने की!बैठक में मुख्यरूप से! सूरजदेव प्रसाद, धनंजय रावत,शुभेष मौर्या,दीपक मद्देशिया,मनोज तिवारी,राहुल अग्रहरी(मण्डल उपाध्यक्ष),मनीष जायसवाल(मण्डल महामंत्री व आईटी संयोजक),दिलीप पांडे(पूर्व उपाध्यक्ष),सुमित सोनी(मण्डल अध्यक्ष भाजयुमो),गोपाल सोनी,अंशुमान रॉय,श्रीमती संजू तिवारी,प्रमिला गोड़(मण्डल मंत्री),संजज तिवारी(DCF डायरेक्टर),अरुण साहनी(मण्डल कोषाध्यक्ष),भानु प्रताप सिंह(सेक्टर संयोजक आईटी),राजीव कुमार,राजेश कुमार,विनोद वादी,रमाशंकर गुप्ता,राजमणि यादव(सेक्टर संयोजक),त्रिभुवन यादव,विकास मद्देशिया,योगेंद्र यादव सहित भाजपा कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे!

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal