ब्रेकिंग न्यूज
हंड़िया में 5 नकाबपोश बदमाशों में ब्रांच में घुस कर 384000 की लूट।
प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंड़िया कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नं 8 स्थित पूर्व प्रिंसिपल संगम लाल जायसवाल के मकान में किराए पर चल रहे सेटिंग क्रेडिट केयर लिमिटेड हंड़िया ब्रांच में लगभग साढ़े सात बजे 5 बाइक सवार अज्ञात नकाब पोस बदमाशों ने हथियारों से लैस होकर ब्रांच में घुस गए।

और ब्रांच में काम कर रहे कर्मचारियों के कनपटी पर पिस्टल सटा कर ब्रांच में रक्खे 384000 लाख रुपये लूट लिए।विरोध कर रहे कर्मचारियों को बात एवम अन्य हथियारों से पिटाई कर सारा रुपये लेकर दो बाइक पर सवार होकर भाग निकले।
सूचना पर पहुचे sp गंगापार, adg समेत जिले कद कई अधिकारी मौके पर पहुँच कर मकानमालिक एवम ब्रांच मैनेजर प्रेमचन्द पटेल एवम लिमिटेड के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है समाचार लिखे जाने तक कोई तहरीर पुलिस को नही मिली है।मामले में पुलिस पूछताछ कर रही हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal