समर जायसवाल –

दुद्धी। पद्मश्री डॉ हनीफ खान शास्त्री के पार्थिव शरीर को आज पूरे मुस्लिम रीति रिवाज के साथ सुपुर्दे ख़ाक किया गया।आज दोपहर डेढ़ बजे उनके दिल्ली के बाटला हाउस स्थित घर से उनकी जनाजे को निकाली गई।2 बजे मस्जिद पर जनाजे के नमाज पढ़ने के बाद बाटला हाउस कब्रिस्तान में सुपुर्दे ख़ाक किया गया।इस दौरान काफी संख्या में लोग उनके जनाजे में शामिल हुए।दुद्धी से गए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राफ़े खान भी अपने खालू के मिट्टी में शामिल हुए।उन्होंने पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया।उन्होंने बताया कि इस मौके पर उनके परिवार के सदस्य आरिफ खान , नेहाल खान , छोटे भाई इशहाक खान,मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान चौधरी , कमिश्नर आईआरएस अबु शमा, मो आसिफ , एमएलए बाटला हाउस अमानुतुल्ला , एडवोकेट वीरेंद्र कुमार , एडवोकेट कुलदीप शर्मा के साथ काफी संख्या में लोग मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal