चोरी की घटनाएं बढ़ने से लोगों में आक्रोश

डाला/सोनभद्र(गिरीशचन्द्र त्रिपाठी) -चौकी क्षेत्र के बाडी़ में अलग अलग दो जगहों पर चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। पिड़ीत लोगों ने चौकी में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
मिली जानकारी के अनुसार बाड़ी स्थित एक क्रशर प्लांट सरोज विकास समिति से सोमवार की बीती रात एक ड्रम पुली चोरी हो गई वंही बाडी़ स्थित एक सर्विस स्टेशन के आवासीय कमरे से एक एल ईडी टीवी बूलेट व पिकअप कि चाभी समेत दो हजार रुपए नगद कि चोरी हो गई।भुक्तभोगियों ने पुलिस चौकी में तहरीर देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

Translate »