अनपरा सोनभद्र।लैंको अनपरा द्वारा 71वां गणतन्त्रता दिवस आवासीय परिसर में हर्षोल्लास से मनाया गया। परियोजना के आवासीय प्रांगण में आयोजित समारोह में संस्थान के मुखिया सन्दीप गोस्वामी ने ध्वजारोहण कर सुरक्षा अधिकारी रिटायर्ड सुबेदार हरिहर गिरि की अगुवाई में परेड की सलामी ली। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री गोस्वामी ने दे की आजादी में हसंते-हंसते अपना बलिदान करने वाले शहीदों को नमन करते हुए, सभी सहकर्मियों को व्यक्तिगत हितों को त्यागकर दे, समाज व संस्थान के विकास हेतु अपना शत् प्रतिशत योगदान देने का आह्नान किया। इस अवसर पर लैंको के नन्हें मुन्नें बच्चों द्वारा दे प्रेम से ओतप्रोत विभिन्न प्रकार के सांस्तिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित र्दाकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अन्त में लैंको के विभिन्न विभागों में कार्यरत् 82 स्थायी व अस्थायी कर्मचारियों को उनके विष योगदान के लिए पुरस्त किया गया। इस अवसर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरूण कपूर, वरिष्ठ महाप्रबन्धक कुलदीप शर्मा, महाप्रबन्धक एस0डी0 सिंह, वरिष्ठ उपमहाप्रबन्धक एन0एन0 तिवारी, राके गुप्ता, उपमहाप्रबन्धक विवेक श्रीवास्तव, उमांकर अल्लुरी, सुकेन मिश्रा समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।