Wednesday , September 18 2024

रायपुर पुलिस ने सुबह पशु तस्करी की पिकप पकड़ा ड्राइवर को भेजा जेल

वैनी /सोनभद्र (सुनील शुक्ल)।
रायपुर पुलिस ने आज सुबह पशु तस्करी की पिकप पकड़ा ड्राइवर को भेजा जेल। जानकारी के अनुसार रायपुर थाना क्षेत्र से सुबह 5:00 बजे भोर में पशु तस्करों की दर्जनों की संख्या में गाड़ियां जा रही थी तभी मुखवीरों द्वारा सूचना रायपुर पुलिस को मिली की रावर्ट्सगंज थाना पन्नुगंज होते हुए रायपुर थाना मोड़ के तरफ से पशु तस्करो की गाड़ीया जा रही है। जिसको गम्भीरता से लेते हुए रायपुर पुलिस ने मेन रोड़ सड़क पर अपना जाल बिछा दिया जिसमे एक पिकअप काटा धसने से पंच्चर हो गई। जिसे कांस्टेबल सुनील वर्मा के द्वारा धर दबोचा गया जिसमें 5 पशु लदे हुए थे जिस पर एक चालक पकड़ा गया चालक युसूफ शाह पुत्र मुराद शाह सिकंदरपुर थाना चैनपुर कैमूर बिहार जिसको पशु तस्करी के अधिनियम की धारा में चलान कर दिया गया।

Translate »