जिला कारागार में बंदियों ने भी मनाया आजादी का जश्न।

मोहन कुमार

गुरमा सोनभद्र ।71वा गणतंत्र दिवस जिला कारागार में बंदियों ने भी आजादी का जश्न बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस पावन पर्व पर कारागार के मुख्य व्दार पर मिजाजी लाल जेल अधीक्षक व्दारा ध्वाजा रोहण कर सलामी दी वहीं पी ए सी व बन्दी रक्षकों , ने भी परेड कर सलामी दी। इसके पश्चात बंदियों ने भी आजादी की जश्न के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया। इस पावन पर्व पर समाजसेवी डी डी गुप्ता ओबरा व्दारा कारागार में निरुद्ध महिला बंदियों के साथ उनके बच्चो को गर्म जाकेट व लोवर तथा सभी महिला बंदियों व उसके साथ बच्चों को प्रर्याप्त मात्रा में फलों का वितरण किया गया।

Translate »