
डाला/सोनभद्र(गिरीशचन्द्र त्रिपाठी)-उत्कृष्ट एवं साहसिक कार्य को लेकर 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन सभागार में रविवार को डाला चौकी प्रभारी चंद्रभान सिंह को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश ओपी सिंह द्वारा जारी सराहनीय सेवा को मान्यता प्रदान करने का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बताते चलें कि चौकी क्षेत्र के कोठा टोला में बंद पडी पानी भरी एक गहरी खदान में एक माह पूर्व 16 दिसंबर को कूदे अर्धविक्षिप्त व्यक्ति को बचाने के लिए अपने जान कि परवाह किए बिना पानी में जांबाज चौकी प्रभारी श्री सिंह ने कूदकर उसकी जान बचाई थी इसी तरह लगभग तेरह महिने के अंदर नशे की रोकथाम को लेकर एक किलो से अधिक हेरोइन बरामद कर दर्जनों तस्करों को जेल भेज दिया गया। साथ ही यातायात माह में सघन चेंकिग अभियान चलाकर समन शुल्क व नियम विरुद्ध चल रहे वाहनों पर कार्रवाई किया गया।
चौकी प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि विधि व्यस्था अपराध नियंत्रण से जनता में विश्वास स्थापित करना हमारा कर्तव्य है जिससे पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढे़।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal