बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
आयोजित हुए विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम।
गणतंत्र दिवस के साथ-साथ जनता महाविद्यालय में मनाया गया वार्षिकोत्सव।
बभनी। विकासखंड के समस्त विद्यालयों थाना ब्लाक मुख्यालय व सार्वजनिक स्थलों पर ध्वजारोहण कर कार्यक्रम आयोजित किए गए बभनी थाने में थानाध्यक्ष अविनाश चंद्र सिंहा ने ध्वजारोहण कर अपने हमराहियों व थाने के समस्त स्टाफों के साथ तिरंगे को सलामी देते हुए तिरंगे के महत्त्व व अपने कर्त्तव्यों को समझाया जिसके साथ प्रभातफेरी के दौरान आए आस-पास के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को चाकलेट बंटवाई गई। आयोजित किए गए जिसमें सरश्वती वंदना स्वागत गीत नाटक व विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए राजकीय इंटर कॉलेज चपकी राजकीय बालिका हाईस्कूल विद्यालय इकदिरी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय इकदिरी दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कॉलेज बभनी इंटर मीडिएट शिक्षण संस्थान देवनाटोला जनता महाविद्यालय बभनी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय बभनी धनखोर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बभनी अमेरिकन पब्लिक स्कूल बभनी समेत अन्य विद्यालयों में पूरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जनता महाविद्यालय वार्षिकोत्सव होने के कारण रात में भी सांस्कृतिक व देवी जागरण का कार्यक्रम चलता रहा।