राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में विचार गोष्ठी

-एसडीएम जैनेन्द्र ने दिलाई शपथ, निकली रैली
ओबरा (सतीश चौबे) : हम सभी के शत-प्रतिशत मतदान में भागीदारी से ही विकास में हस्सेदारी बढ़ेगी। जातिवाद, सम्प्रदायवाद, क्षेत्रवाद, भाषावाद से ऊपर उठकर और किसी तरह के प्रलोभन से दूरी बनाकर ही हर हाल में मतदान करें। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में किशोरों के सम्मुख बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम जैनेन्द्र सिंह ने कही।

इसके पूर्व आतिथ्य सत्कार में बेटी प्रियंका, राखी, शैली, श्वेता ने स्वागत गीत गाए। प्रधानाचार्य अनिल कुमार तिवारी ने अतिथि नगर पंचायत अध्यक्षा प्राणमती देवी, तहसीलदार सुनील, नायब तहसीलदार तनुजा निगम, अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक अमरेश सिंह आदि का स्वागत किया। विद्यार्थी रिसिका अग्रवाल, आदित्य ओझा ने लोकतंत्र में मतदान के महत्त्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में धुरंधर शर्मा, आशुतोष सिंह, लेखपाल ओम प्रकाश चतुर्वेदी, सभासद मुन्ना देवी, आनन्द जायसवाल, धर्मेन्द्र सिंह मुन्नू, राहुल श्रीवास्तव, शिक्षक सी लाल, विपिननाथ त्रिपाठी, शिवकुमार सिंह, राहुल त्रिपाठी, अनुराग पांडेय आदि मौजूद रहे।
संचालन प्रवक्ता प्रमोद चौबे ने किया।
मतदाता जागरूकता में रैली
गोष्ठी के उपरांत शिक्षा निकेतन के विद्यार्थियों ने नगर में रैली निकली। जो कॉलेज में आकर पूर्ण हुई। इस दौरान लोगों से अपील की गई कि लोकतंत्र की मजबूती और खुद के विकास के लिए शत-प्रतिशत मतदान में हिस्सा लें।

Translate »