मोनी अमावस्या के पावन पर्व पर 65 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

प्रयागराज -लवकुश शर्मा .

माघ मेला 2020

प्रयागराज – , मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर 65 लाख से अधिक श्रद्धालुओं संगम में लगाई श्रद्धा की डुबकीl इस पावन पर्व पर देश-विदेश के श्रद्धालु आकर संगम में डुबकी लगाते हैं प्रयागराज की महिमा का गुणगान गाते हैंl भक्तों की ऐसी , हुजूम विश्व के किसी जगह नहीं देखने को मिलता है प्रयागराज की पावन जमीन पर लाखों करोड़ों श्रद्धालु आते हैं और निर्विघ्नं श्रद्धा की डुबकी लगाते हैंl

श्रद्धालुओं के ऊपर हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा किया गया l इस पर्व पर लोगों की भीड़ को देखते हुए मेला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को एक चैलेंज के रूप में देखा जाता है इतनी भीड़ को शांतिपूर्वक स्नान करवाना और उनकी सुरक्षा प्रदान करना एक बड़ी उपलब्धि होती हैl

मेला क्षेत्र में उपस्थित पुलिस प्रशासन चुस्त-दुरुस्त अपनी ड्यूटी को अंजाम दिया और शांति पूर्वक बिना किसी घटना के मौनी अमावस्या पर्व पर श्रद्धालु संगम एवं गंगा नदी में स्नान किएl ऐसे पर्व पर जिलाधिकारी प्रयागराज एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज बीच-बीच में जायजा लेते नजर आए और प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त रहने हिदायत दीl *

लवकुश शर्मा की रिपोर्ट प्रयागराज*

Translate »