मोहन कुमार की रिपोर्ट
सरकार व्दारा चलाया जा रहा स्टुडेण्ट पुलिस कैडेट प़ोग़ाम के तहत ली जानकारी।
गुरमा सोनभद्र शासन व्दारा चलाया जा रहा राजकीय विद्यालयों में स्टुडेण्ट प्रोगाम के जनपद के शक्तीनगर ,अनपरा पईका के बालक बालिकाओं ने शुक्रवार को जिला कारागार के चाहदिवारो में बन्द बंदियों का आंखों देखा सच को जाना और जेल अधीक्षक मिजाजी लाल से पुरी ब्यवस्था के बारे में जानकारी किया।
बच्चों ने बंदियों के खान पान रहन सहन चिकित्सा ब्यवस्था प़शिक्षण पठन पाठन योगासन के साथ उनके पुरे दिनचर्या के सम्बन्ध में भी जानकारी ली वहीं कारागार के अन्दर स्वच्छता प्रर्यावरण संरक्षण के साथ बंदियों व्दारा किया गया बागवानी और फुलवारी से भी काफी प्रभावित हुए।
उक्त मौके पर जेल अधीक्षक समेत राजकीय बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्य कालिंदी यादव पईका,व शक्तीनगर राजकीय विद्यालय प्रधानाचार्य अब्दुल असलम आरिफ, राजकीय विद्यालय अनपरा के प्रधानाचार्य विवेकानंद मिश्रा समेत बालक बालिका समस्थ स्टाप मौजूद रहे।