सर्वेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
शाहगंज-सोनभद्र- चौधरी गोविंद सिंह ग्राउंड पर चल रहे 19वां चौधरी गोविंद सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच एनसीपी टोल प्लाजा सोनभद्र व भभुआ कैमूर बिहार के बीच खेला गया।टोलप्लाजा सोनभद्र के कैप्टन सुनील सिंह ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित 20 ओवरों के मैच में 7 विकेट खोकर 133 रन बनाए।जवाब में खेलने उतरी भभुआ की टीम ने 19 ओवर में ऑल आउट होकर 122 रन बनाए मैच को टोल प्लाजा ने 11रन से जीत लिया और फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार टोल प्लाजा के गेंदबाज रामशरीक को समाजसेवी आद्या पांडेय ने पुरस्कृत किया।इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को मुगलसराय व टोल प्लाजा सोनभद्र के बीच खेला जाएगा। इस मैच के निर्णायक अंपायर की भूमिका में नौशाद खान व नारायण सोनी रहे कमेंट्री अमृत गुप्ता स्कोरर शाहरुख खान अंकित मौर्या ने किया इस मौके पर विकास स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के पदाधिकारी सुनील श्रीवास्तव, इरशान खान, मुन्ना हाशमी, रामनारायण सिंह, संतोष सिंह, अमन खान मौजूद रहे।