सोनभद्र।आज सुअरसोत पुलिस चौकी द्वारा चौकी गेट के पास लगे बैरियर से एक वाहन ट्रक नं0 यू0पी0 22 टी – 5789 से कुल 18 राशि गोवंश बरामद करते हुए कुल तीन नफर अभियुक्तों पवन कुमार पुत्र रामकुमार निवासी काली पल्टन, थाना कैण्ट,

सदर बाजार, प्रयागराज उम्र लगभग 27 वर्ष, अवधेश कुमार यादव पुत्र विरेन्द्र सिंह यादव निवासी बसंतपुर, थाना हथगांव, फतेहपुर उम्र लगभग 23 वर्ष व नूर मोहम्मद पुत्र बुद्धू निवासी अमाव, थाना खागा, फतेहपुर, उम्र लगभग 38 वर्ष को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा भेजा गया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal