समर जायसवाल –

दुद्धी आज बृहस्पतिवार को आज बृहस्पतिवार को खजुरी रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव ट्रेन से कटा देखा गया तो आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया घटना की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे उसके बाद घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस कोतवाली पुलिस के नायब दरोगा लाल बहादुर मौके पर पहुंचे घंटे भर बाद शव की पहचान गंगाराम गोंड 19 पुत्र माता शरण गोंड निवासी अकेलवा महुआ बघाड़ू के रूप में की गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत की खबर जब परिजनों को लगा तो परिजनों में कोहराम मच गया परिवार के लोग दहाड़े मारकर रोने बिलख ने लगे बताया जाता है कि दुद्धी में किसी डॉक्टर के यहां मेडिकल में काम करता था ।पुलिस ने घटना बुधवार की रात की होने की बात बताई किसी ट्रेन से रात्रि में कट गया था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal