24 घंटे बाद भी किशोरी को बरामद नही करने से हिन्दूओं में उबाल।

समर जायसवाल –

दुकान बंद रखने के आह्वाहन पर गुरुवार को हिन्दू समुदाय के लोगों ने बंद रखी दुकान।

मस्जिद गली में खुली दुकानों को बंद कराने गए युवाओं को पुलिस ने सख्ती से रोका,पुलिस और लोगों के बीच हुई तीखी झड़प।

आक्रोशित युवाओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

दुद्धी। विशेष समुदाय के युवक द्वारा अगवा किशोरी को 24 घंटे बाद भी बरामद नही करने से आज गुरुवार की सुबह हिन्दू समुदाय का गुस्सा फूट पड़ा लोग पुलिस प्रसाशन पर उंगलियां उठाते हुए सड़क पर उतर गए।विभिन्न संगठनों के आह्वाहन पर हिन्दू समुदाय ने अपनी दुकानें बंद रखी इसी दौरान मस्जिद गली में कुछ खुली दुकानों को देख हिन्दू समुदाय युवाओं की टोली दुकान बंद कराने पहुँची तो प्रसाशन ने ऐसा करने से रोकने को सख्ती अपनाई, तो युवा लोग पुलिस प्रसाशन मुर्दाबाद के नारे लगाना प्रारम्भ कर दिया।इतने में एडीएम योगेंद्र बहादुर सिंह , एडिश्नल एसपी अभय नाथ त्रिपाठी ने सड़क पर पहुँच कर मोर्चा संभाला और किसी तरह से स्थिति को काबू में किया।एडिश्नल ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है इसके लिए कई टीमें लगाई गई है बहुत जल्द ही पुलिस आरोपी को ढूंढ निकालेगी।उन्होंने जनसमूह से अपील किया कि इस तरह से जोर जबरजस्ती से दुकानें बंद करायी जाएंगी और तोड़ फोड़ किया गया तो जो पुलिस आरोपी को ढूंढने में लगी है वह फोर्स दूसरी तरफ लग जायेगी और पुलिस को आरोपी को ढूंढने में लेट लतीफी होगी।इतने में नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि ने कहा कि यहां जनता के बीच आक्रोश है कि अगवा किशोरी को पुलिस बरामद नही कर सकी।जो जायज है पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को ढूंढ़ ले तभी मामला शांत हो सकेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं द्वारा किसी प्रकार का कोई भी कानून हाथ मे नही लिया जाएगा।इसके बाद विभिन्न हिन्दू संगठनों के अगुवाओ ने पुलिस से कई चक्र मुलाकात कर त्वरित कार्रवाई की मांग की जिस पर एडिश्नल ने कार्रवाई का भरपूर आश्वाशन दिया।
उसके बाद न्याय की मांग को लेकर दुद्धी बजरंग दल के कार्यकर्ता तहसील मुख्यालय पर भूख हड़ताल और आमरण अनशन पर बैठ गए।घंटो बाद जानकारी के बाद मौके पर पहुँचे एसडीएम सुशील कुमार यादव व पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा ने संयुक्त रूप से नगर अध्यक्ष आलोक बजरंगी को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया और कार्रवाई का भरोसा दिलाया।इस दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने पुलिस कार्यप्रणाली सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन भी सौंपा।इस मौके पर बजरंग दल प्रान्त संयोजक सत्यप्रताप, विहिप के नरसिंह देव त्रिपाठी धर्म प्रसार प्रमुख , अलोक बजरंग दल संयोजक दुद्धी, विहिप जिला अध्यक्ष गोपाल जी, विभाग मंत्री राजेश सिंह , संगठन मंत्री सतीश पाठक मंडल महामंत्री भाजपा मनीष जायसवाल मौजूद रहें।उधर शाम पांच बजे डीएम एसराज लिंगम और एसपी आशीष श्रीवास्तव ने भी कोतवाली पहुँच कर घटना की जानकारी ली और परिजनों से घटना क्रम की जानकारी ली।डीएम ने कहा कि पुलिस आरोपी को तलाशने में जुटी है उन्होंने दुखी परिजनों को ढांढस भी बांधा।

Translate »