लैंको अनपरा द्वारा कोतवाली परिसर में आर0ओ0 सिस्टम व वाटर कूलर लगाया गया।

सीएसआर के तहत क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभा रहा है:लैंको

अनपरा सोनभद्र।लैंको अनपरा पावर लिमटेड अपने सामाजिक उारदायित्व कार्यक्रम के जरिए क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभा रहा है। लैंको ने औड़ी-अनपरा स्थित अनपरा कोतवाली परिसर में आमलोगों के लिए आर0ओ0 सिस्टम एवं वाटर कूलिंग मान 80 ली0 क्षमता का लगाकर अपने इस इरादे को और पुख्ता किया। कोतवाली परिसर में यह संयंत्र प्रदान करते हुए लैंको अनपरा के वरिष्ठ उपमहाप्रबन्धक-मा0सं0 एस0के0 द्विवेदी ने बताया कि लैंको का प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। इसी क्रम में र्वा 2015 में डिबुलगंज स्थित संयुक्त चिकित्सालय व वर्ष 2017 में राजकीय विद्यालय अनपरा, वर्ष 2018 में डा0 अम्बेडकर इण्टर कालेज व वर्ष 2019 में अवधूत भगवान राम स्नाकोतर महाविद्यालय को आर0ओ0 सिस्टम व वाटर कूलर प्रदान किया गया था। अनपरा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार राय ने बताया की शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के कारण कोतवाली परिसर में आने वाले आमलोगों को काफी सहूलियत होगी तथा उन्हें शुद्ध व शीतल पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। इस मौके पर कोतवाली परिसर में उपस्थित सभी लोग काफी प्रफुल्लित नजर आए तथा लैंको के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लैंको सी0एस0आर0 विभाग के अभिषेक कुमार व कोतवाली के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Translate »